इसे भी पढ़ेंः वोडाफोन ने लांच किया 19 रुपये में फ्री कॉलिंग वाला प्लान
कंपनी के अनुसार, वोडाफोन का यह 21 रुपये का इंटरनेट पैक वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए है. वोडाफोन के 21 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को इंटरनेट 3जी/4जी इंटरनेट डाटा मिल रहा है. वोडाफोन के 21 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. वोडाफोन के इस प्लान की बात करें, तो यूजर्स को यह अनलिमिटेड डाटा एक घंटे के लिए मिलेगा. हालांकि, इसके साथ किसी भी तरह का कोई टॉकटाइम नहीं मिल रहा है.
कुछ दिनों पहले वोडाफोन ने एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया, जिससे ऐसे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा, जो हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस खरीदने जा रहे हैं. सैमसंग के साथ साझेदारी करके वोडाफोन ने 199 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराने वालों को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा मुफ्त में देने का ऐलान किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.