विमान में मच्छर की शिकायत करने पर इंडिगो ने यात्री को उतारा, प्रभू ने दिये जांच के आदेश

मुंबई : इंडिगो की लखनऊ-बेंगलुरु उड़ान से यात्रा कर रहे एक डॉक्टर को विमान से उस समय उतार दिया गया जब उन्होंने विमान के भीतर मच्छर होने की शिकायत की. डॉक्टर का आरोप है कि इतना ही नहीं विमानन कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की. हृदय रोग विशेषज्ञ सौरभ राय ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 4:06 PM
an image

मुंबई : इंडिगो की लखनऊ-बेंगलुरु उड़ान से यात्रा कर रहे एक डॉक्टर को विमान से उस समय उतार दिया गया जब उन्होंने विमान के भीतर मच्छर होने की शिकायत की. डॉक्टर का आरोप है कि इतना ही नहीं विमानन कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की. हृदय रोग विशेषज्ञ सौरभ राय ने कहा है कि विमानन कंपनी के खिलाफ वह जल्द ही ‘कानूनी कार्रवाई’ करेंगे.

साथ ही उन्होंने इस संबंध में नागर विमानन मंत्रालय, विमानन क्षेत्र नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी शिकायत की है. इस पर नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभू ने एक ट्वीट में कहा, ‘लखनऊ हवाईअड्डे पर डॉक्टर सौरभ राय को इंडिगो के विमान से उतारे जाने की घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.’

राय का दावा है कि उन्होंने विमान में मच्छर होने की शिकायत की जिसके बाद उनके साथ बदसलूकी की गयी और उन्हें विमान से उतार दिया. हालांकि कंपनी का कहना है कि राय को उनके खराब व्यवहार की वजह से विमान से उतारा गया. वह अन्य यात्रियों को विमान को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसा रहे थे.

कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन ट्वीटों की एक श्रृंखला में कहा है कि राय ने पहले मच्छरों की शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत का निपटान किया जाता, उससे पहले ही वह उत्तेजित हो गये और अन्य यात्रियों को उकसाने लगे. उन्होंने ‘हाईजैक’ शब्द का भी उपयोग किया. वह यात्रियों को विमान को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसा रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version