इसे भी पढ़ेंः इस बार गर्मी छुट्टी में नहीं होगी रेलगाड़ी में भीड़, 52 समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगा भारतीय रेलवे
रेलवे की आेर से इसमें बताया गया है कि यह ट्रेन हर सोमवार को बांद्रा से रात 11.25 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह साढ़े दस बजे गाजीपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी. वापसी में यह ट्रेन 09026 नंबर से हर बुधवार रात साढ़े सात बजे गाजीपुर से रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह सात बज कर पचास मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी. यह ट्रेन दो मई से 27 जून तक चलेगी.
दूसरी ग्रीष्म विशेष ट्रेन संख्या 09451/52 गांधीधाम भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल विशेष किराए के साथ चलेगी. यह ट्रेन आनंद और गोधरा होते हुए छह फेरे लगायेगी. गांधीनगर भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को शाम पांच बज कर चालीस मिनट पर गांधीधाम से रवाना होगी और रविवार शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अप्रैल से 11 मई के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे भागलपुर से रवाना होगी और बुधवार को सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अप्रैल से 14 मई के बीच चलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.