चेन्नई, गोवाहाटी और लखनऊ में नये हवाई अड्डा टर्मिनल के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी
नयी दिल्ली : सरकार ने विमानन ढांचागत सुविधा को बेहतर बनाने केलिए आज महत्वपूर्ण कदम उठाया और चेन्नई, गोवाहाटी और लखनऊ हवाई अड्डों के विस्तार एवं उन्न्यन के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. इन पर कुल लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. विमानन ढांचागत सुविधा मंत्रिमंडल की आज यहां हुई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 5:58 PM
नयी दिल्ली : सरकार ने विमानन ढांचागत सुविधा को बेहतर बनाने केलिए आज महत्वपूर्ण कदम उठाया और चेन्नई, गोवाहाटी और लखनऊ हवाई अड्डों के विस्तार एवं उन्न्यन के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. इन पर कुल लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. विमानन ढांचागत सुविधा मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर एकीकृत टर्मिनल के विस्तार और उन्नयन की मंजूरी दी गयी है.
इस पर 2,467 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है. साथ ही गुवाहाटी और लखनऊ हवाईअड्डों के विस्तार और उन्नयन की योजना को भी मंजूरी दी गयी जिनपर क्रमश : 1,383 करोड़ रुपये तथा 1,232 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. प्रभु ने कहा कि गुवाहाटी में नये टर्मिनल से ‘ एक्ट ईस्ट पालिसी ‘ को गति मिलेगी. साथ ही इससे पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.