इसे भी पढ़ेंः आरकाॅम की डूबती नैया को बचाने के लिए अनिल अंबानी ने पेश की नयी स्कीम
उन्होंने कहा कि कंपनियों की समाधान प्रक्रिया में आपको परिचालन से जुड़े कर्जदाताओं की स्थिति का पता है. आपको पांच फीसदी भी नहीं मिलेगा. आप यदि चाहते हैं, तो हम आपको निपटान के लिये समय दे सकते हैं. एरिक्सन के वकील ने कहा कि कंपनी का कुल बकाया 978 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गया. पीठ ने कहा कि अगर आप चाहते हैं, तो हम निपटान की अनुमति दे सकते हैं. इस मुद्दे को सुलझाने के तौर तरीके निकालें.
आरकॉम ने एनसीएलटी के आदेश पर रोक लगाने की याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी. एनसीएलटी ने एरिक्सन की याचिका पर आरकॉम के खिलाफ ऋणशोधन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा कंपनी पर कुल मिलाकर लगभग 46,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम बकाये और ऋण हस्तांतरण सहित 17,000 करोड़ रुपये अग्रिम भुगतान की पेशकश की है. रिलायंस जियो कंपनी की परिसंपत्तियों को खरीद रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.