नयी दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) 1,325 करोड़ रुपये की वसूली के लिए इस महीने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वाले 12 बड़े खातों की नीलामी करेगा. एसबीआइ की एक सूचना में बताया कि इन एनपीए खातों की इ-नीलामी 25 जून को होगी.
इन खातों में अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड का 690.08 करोड़ रुपये का एनपीए खाता, मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड का 122.61 करोड़ रुपये, गुड हेल्थ एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड का 109.14 करोड़ रुपये, अमित कॉटन्स प्राइवेट लिमिटेड का 84.70 करोड़ रुपये और इंड-स्विफ्ट लिमिटेड 80.49 करोड़ रुपये का एनपीए खाता शामिल है.
इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक बैंकों का NPA सितंबर अंत तक 7.34 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
इसके अलावा निखिल रिफाइनरीज का 52.85 करोड़ रुपये, भास्कर श्राची एलॉयज का 51.48 करोड़ रुपये, श्रीगणेश स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड का 38.96 करोड़ रुपये, अस्मिता पेपर्स का 37.23 करोड़ रुपये, फोरल लैब्स का 22.86 करोड़ रुपये, कार्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज का 20.82 करोड़ रुपये और अभिनंदन इंटरेक्जिम का 14.15 करोड़ रुपये का एनपीए खाता भी इसमें शामिल है.
बैंक ने कहा कि दिलचस्पी रखने वाले निविदाकर्ता खुलासा नहीं करने का अनुबंध करने तथा रुचि पत्र सौंपने के बाद तत्काल प्रभाव से इन परिसंपत्तियों की परख कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि मार्च, 2018 तक बैंक का सकल एनपीए 2.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 में उसके सकल ऋण का 10.91% है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड