Maruti Suzuki Ciaz का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और नयी खूबियां

बेंगलुरु : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी मध्यम आकार की सेडान सियाज का नया अवतार पेश किया है. सियाज के इस उन्नत संस्करण में नया पेट्रोल पावरट्रेन है.... इस मॉडल की शुरुआती शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है. नयी सियाज नये 1.5 लीटर के के15 पेट्रोल इंजन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 5:46 PM
feature

बेंगलुरु : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी मध्यम आकार की सेडान सियाज का नया अवतार पेश किया है. सियाज के इस उन्नत संस्करण में नया पेट्रोल पावरट्रेन है.

इस मॉडल की शुरुआती शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है. नयी सियाज नये 1.5 लीटर के के15 पेट्रोल इंजन के साथ आयी है. इसमें नयी पीढ़ी की स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी है, जिसमें लिथियम आयन बैटरी है.

सियाज के पूर्व के संस्करण में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन है. इस नये पेट्रोल संस्करण के मैनुअल माॅडल की कीमत 8.19 लाख से 9.97 लाख रुपये है. आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 9.8 लाख से 10.97 लाख रुपये है.

इस मॉडल के डीजल संस्करण में हाइब्रिड प्रौद्योगिकी के साथ 1.3 लीटर का डीजल इंजन ही रहेगा. इसका कीमत 9.19 लाख से 10.97 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा कि इन ताजा बदलावों के साथ हमें भरोसा है कि नयी सियाज ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आरएस कल्सी ने कहा कि कंपनी ने नया पेट्रोल इंजन और संबंधित प्रौद्योगिकियों का विकास करने के लिए 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version