नयी दिल्लीः जियो और दूसरी कंपनियों को बीएसएनएल यानी भारतीय संचार निगम लिमिटेड टक्कर दे रही है. बीएसएनएल इस फेस्टिव सीजन अपने प्रीपेड ग्राहकों को शानदार तोहफा दे रहा है. अब बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहकों को अपने प्लान के साथ प्रत्येक दिन 2.2 जीबी इंटरनेट डेटा अतिरिक्त देगा. यह ऑफर देश भर में 16 सितंबर यानी रविवार से शुरू होगा.
बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ नये और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा. नये ग्राहकों को इस ऑफर में अनलिमिटेड प्लान वाउचर जैसे 186, 429, 485,666 और 999 रुपये से रिचार्ज करने पर 60 दिनों के लिए हर दिन 2.2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त होगा. वहीं , पुराने ग्राहकों को इस ऑफर में 187, 333, 349, 444 और 448 रुपये से रिचार्ज करने पर 60 दिनों के लिए हर दिन एक्स्ट्रा 2.2 जीबी डेटा कंपनी देगी.
यदि आपको याद हो तो बीएसएनएल ने हाल में ही अपने ग्राहकों के लिए ‘मानसून ऑफर’ की वेलिडिटी को भी बढ़ा दिया था. जून में लॉन्च हुए इस ऑफर को कंपनी ने 15 सितंबर तक बढ़ा दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.