SBI प्रमुख रजनीश कुमार ने कहा, बैंक अकाउंट खोलने के लिए बहुत सुविधाजनक है आधार

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बुधवार को सरकार प्रायोजित आधार योजना को ‘बड़ी सुविधा’ करार देते हुए कहा कि इससे बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत सरल हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसले में आधार को संवैधानिक रूप से मान्य करार दिया, लेकिन साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 9:51 PM
feature

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बुधवार को सरकार प्रायोजित आधार योजना को ‘बड़ी सुविधा’ करार देते हुए कहा कि इससे बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत सरल हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसले में आधार को संवैधानिक रूप से मान्य करार दिया, लेकिन साथ ही उसके कुछ प्रावधानों को निरस्त कर दिया. इसके बाद कुमार ने यह बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें : ‘आधार’ नहीं बनवानेवाले अपराधी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना होगा, लेकिन मेरा मानना है कि सेवाओं के दृष्टिकोण से आधार बहुत बड़ी सुविधा है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली संविधान पीठ ने आयकर रिटर्न और स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य बनाये रखा है. हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा है कि आधार को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.

कुमार ने कहा कि आधार कार्ड के जरिये बैंक खाता खोलना बहुत सरल काम है. आज के समय में हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई ग्राहक आधार कार्ड के जरिये बैंक खाता खोलना चाहता है, तो ऐसा पांच मिनट में संभव है और खाता तत्काल सक्रिय भी हो जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version