आधार की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद अबनिजी कंपनियों के लिए आधार जरूरी नहीं रह गया है.
सुप्रीम कोर्टकेमुताबिक, बैंक अकाउंट, मोबाइल सिम, डिजिटल मोबाइल वॉलेट, प्राइवेट सेक्टर, स्कूल एडमिशन, नीट, सीबीएसई, यूजीसी आदि में आधार की अनिवार्यता नहीं होगी. वहीं, आईटी रिटर्न, सरकारी स्कीमों के तहत सब्सिडी लेने के लिए आधार की जरूरत होगी.
अगर आपने ऐसी कंपनियों की सेवा लेने के लिए अब तक अपना आधार लिंक रजिस्टर नहीं कराया है तब तो ठीक है, लेकिन अगर आप पहले ही आधार दे चुके हैं, तो उसे डी-लिंक करानेका तरीका हम आपको बताते हैं.
बैंक अकाउंट की बात करें, तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंकों नेआधार को वैकल्पिक कर दिया है. बैंकों का कहना है कि अदालती फैसले के बाद आधार नंबर के जरिये केवाईसी बंद नहीं की गयी है, लेकिन लोग आधार या किसी अन्य पहचानपत्र के जरिये ऐसा कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि आधार और ओटीपी के जरिये केवाईसी प्रक्रिया को वैकल्पिक बना दिया गया है. आगे की प्रक्रिया के लिए आधार जारी करनेवाली एजेंसी यूआईडीएआई, सरकार और बैंकिंग नियामकमंथन कर रहे हैं.
मोबाइल फोन कनेक्शन से आधार कार्ड को डीलिंक कराने पर आनेवाले दिनों में आपको फिर से KYC कराना पड़ सकता है. इसमें आपको फिर से एड्रेस प्रूफ या आईडी प्रूफ अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पास जमा कराना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों से प्लान मांगा है, जिससे आधार कार्ड बेस्ड eKYC बंद किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, जो कस्टमर आधार को डीलिंक कराना चाहेंगे उन्हें कोई और प्रूफ जमा कराना होगा. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल आदि मान्य होंगे.
डिजिटल वॉलेट कंपनियाें की बात करें, तो इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों – पेटीएम और फोन पे ने अपने यूजर्स को अब तक आधार डी-लिंक कराने का ऑप्शन नहीं दिया है. लेकिन उम्मीद है कि कानूनी पचड़े से बचने के लिए ये कंपनियां आधार डी-लिंक कराने का ऑप्शन यूजर्स को दे सकती हैं. फिर भी अगर आप अपना आधार डी-लिंक करानाचाहते हैं, तो संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
इसके अलावा, किसी अन्य संस्था से अगर यूजर अपने आधार बायोमीट्रिक की जानकारी डी-लिंक करना चाहता है तो उसके लिए संबंधित संस्था को एक एप्लीकेशन लिखना होगा. यह ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड