SBI कस्टमर्स बामुलाहिजा होशियार! ATM से कैश निकालने की लिमिट हुई आधी, जानें…

नयी दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से दैनिक नकद निकासी सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है. निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है. बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 8:09 PM
feature

नयी दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से दैनिक नकद निकासी सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है. निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है. बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं. हालांकि, अन्य एसबीआई डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहक पहले की तरह एटीएम से राशि निकाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : SBI ने घटा दी ATM से कैश निकालने की लिमिट, अब बस इतने रुपये ही निकाल सकेंगे…

एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एटीएम से प्रति कार्ड औसत नकद निकासी 20,000 रुपये से कम है और इस कदम से धोखाधड़ी को रोकने तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एसबीआई ने लगभग एक महीने पहले क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारकों को 31 अक्टूबर से एटीएम ने एक दिन में नकद निकासी सीमा घटाकर 20,000 रुपये किये जाने के बारे में सूचना दी थी.

एसबीआई ने इस संदर्भ में अपनी वेबसाइट पर संदेश दिया था कि क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के मामले में 31 अक्टूबर से दैनिक नकद निकासी सीमा 40,000 रुपये से कम कर 20,000 रुपये प्रतिदिन की जा रही है. इसमें कहा गया था कि अगर आपको रोजाना अधिक कैश निकालने की जरूरत है, तो कृपया दूसरे कार्ड के लिए आवेदन दें.

इस बारे में एसबीआई के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने कहा था कि निकासी में कमी का मकसद ग्राहकों को एटीएम के जरिये होने वाली धोखाधड़ी वाले लेन-देन से बचाना तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ाना है. यह पूछे जाने पर कि ऐसे कार्डधारकों की संख्या कितनी है, उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ग्राहक इस श्रेणी में आते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version