इसे भी पढ़ें : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हुआ
आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्तियां 48.77 लाख डॉलर बढ़कर 368.138 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं. विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में रिकॉर्ड 426.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इसके बाद से यह लगातार गिरता रहा था. रुपये में नरमी के बीच डॉलर की बिकवाली से भंडार करीब 31 अरब डॉलर कम हो गया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का भंडार 19.22 लाख डॉलर बढ़कर 2.639 अरब डॉलर हो गया. हालांकि, विशिष्ट निकासी अधिकार इस दौरान दो लाख डॉलर कम होकर 1.465 अरब डॉलर पर आ गया. रिजर्व बैंक पिछले नौ साल से स्वर्ण भंडार कम करता आ रहा है. पिछले नौ साल में रिजर्व बैंक ने पहली बार स्वर्ण भंडार में 8.46 टन की वृद्धि की है.
इससे पहले रिजर्व बैंक ने नवंबर, 2009 में आईएमएफ से 200 टन सोना खरीदा था. केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक 2000 से 2018 के बीच औसत 452 टन सोने का आरक्षित भंडार रखते आ रहा है. इस दौरान 2000 दूसरी तिमाही में यह भंडार न्यूनतम 358 टन रह गया था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह अधिकतम 566 टन के उच्चतम स्तर पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.