चंदा कोचर मामले में रिजर्व बैंक गवर्नर ने पहली बार दिया बयान, कहा-कानून करेगा अपना काम

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि चंदा कोचर मामले में कानून अपना काम करेगा. आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख रहीं कोचर पर कथित रूप से गड़बड़ी के आरोपों को लेकर केंद्रीय बैंक की ओर से पहली बार यह बयान आया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नियामक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 9:14 PM
an image

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि चंदा कोचर मामले में कानून अपना काम करेगा. आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख रहीं कोचर पर कथित रूप से गड़बड़ी के आरोपों को लेकर केंद्रीय बैंक की ओर से पहली बार यह बयान आया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नियामक की भूमिका किसी के द्वारा व्यक्तिगत रूप से या समूह में नियमनों के उल्लंघनों को देखने तक सीमित है और मामले में आगे कार्रवाई करना है.

इसे भी पढ़ें : ICICI ऋण मामला : जांच अगले चरण में, चंदा कोचर व परिवार के सदस्‍य जांच के घेरे में

मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद परंपरागत संवाददाता सम्मेलन में दास ने कहा कि यदि कुछ चीजों की जांच करने की जरूरत है, तो यह जांच एजेंसियों का काम है और उन्हें इस पर कार्रवाई करनी है. उनसे पूछा गया था कि बैंकिंग क्षेत्र का नियामक आईसीआईसीआई बैंक में हुये घटनाक्रम को कैसे देखता है.

आईसीआईसीआई बैंक से कोचर की बर्खास्तगी से पहले सीबीआई ने एफआईआर दायर कर वीडियोकॉन समह को 3,250 करोड़ रुपये का ऋण देने में ‘परस्पर लाभ उठाने’ के मामले में कोचर और अन्य को आरोपी बनाया है. इस मामले पर विवाद के बीच पद्म भूषण से सम्मानित कोचर ने अक्टूबर, 2018 में बैंक से त्यागपत्र दे दिया था.

हालांकि, कुछ महीने पहले बैंक ने कोचर को इस मामले में क्लीन चिट दी थी. कोचर देश में किसी बैंक की अगुवाई करने वाली पहली महिला प्रमुख भी हैं. 2009 में वह बैंक की प्रमुख बनी थीं. सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्ण की अगुवाई वाली स्वतंत्र जांच समिति ने निष्कर्ष दिया था कि कोचर ने कर्ज देने में बैंक की नीतियों और अन्य नियमों एवं नियमनों का उल्लंघन किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version