हड़ताल पर BSNL के कर्मचारी : यूनियन ने कहा, निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार

नयी दिल्ली : बीएसएनएल की एक कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी की समस्याओं को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं कर रही है और वह निजी क्षेत्र की प्रतिद्वंद्वी कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है. यूनियन ने यह आरोप तब लगाया है, जब कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 10:02 PM
an image

नयी दिल्ली : बीएसएनएल की एक कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी की समस्याओं को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं कर रही है और वह निजी क्षेत्र की प्रतिद्वंद्वी कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है. यूनियन ने यह आरोप तब लगाया है, जब कंपनी के कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में तीन दिन की हड़ताल पर चले गये हैं.

इसे भी देखें : BSNL ने एक साल में बेचे 4000 सैटेलाइट फोन, मार्च 2019 तक 10 हजार इकाई का लक्ष्य

यूनियन के इस आरोप से एक दिन पहले दूरसंचार विभाग ने घोषणा की है कि वह बीएसएनएल प्रबंधन, यूनियनों तथा संघों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगी, ताकि उनकी जायज मांगों पर विचार किया जा सके. देशभर में बीएसएनएल के कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी को 4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाये, बीएसएनएल के लिए भूमि प्रबंधन नीति को मंजूरी दी जाये, वेतन संशोधन समिति का क्रियान्यवन और पेंशन अंशदान का समायोजन किया जाये.

ऑल इंडिया यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (एयूएबी) के संयोजक पी अभिमन्यु ने कहा कि सरकार ने रविवार को बोगस बयान जारी किया कि वह बीएसएनएल कर्मचारियों के साथ बातचीत करेगी. हमारी मुख्य मांग 15 फीसदी फिटमेंट के साथ वेतन संशोधन की है. हम बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति के बारे में समझते हैं और हमने दूरसंचार विभाग से कहा कि हम 15 फीसदी के बजाय पांच प्रतिशत फिटमेंट को भी स्वीकार करेंगे. इसके बावजूद उनके बयान में यह बात नहीं है.

एयूएबी ने दावा किया कि देशभर में बीएसएनएल के 98 फीसदी कर्मचारी हड़ताल पर रहे. वहीं, बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि 60 से 70 फीसदी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. अधिकारी ने दावा किया कि कंपनी के कॉरपोरेट मुख्यालय में 90 फीसदी कर्मचारी उपस्थित थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version