Pulwama Attack में घायल जवानों का फ्री में इलाज करेगा Apollo Hospital

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के आतंकवादी हमले में हताहत 23 जवानों के बकाया कर्ज को माफ किये जाने के बाद अब घायल जवानों की मदद के लिए निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों में शुमार अपोलो अस्पताल ने फ्री में इलाज करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 5:19 PM
an image

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के आतंकवादी हमले में हताहत 23 जवानों के बकाया कर्ज को माफ किये जाने के बाद अब घायल जवानों की मदद के लिए निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों में शुमार अपोलो अस्पताल ने फ्री में इलाज करने की पेशकश की है.

इसे भी देखें : SBI ने Pulwama Attack में शहीद हुए 23 CRPF जवानों का बकाया कर्ज किया माफ

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कुछ घायल हो गये थे. अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने यहां एक बयान में कहा कि हम हमले में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को देश भर में अपने सभी अस्पतालों में उनके ठीक होने तक इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायेंगे.

रेड्डी ने देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम आतंकवादी हमले में मारे गये जवानों के परिवारों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान करने वाले ऐसे जाबांज बेटे को देश की सेवा में दिये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version