भारत-पाकिस्तान में तनाव के देखते हुए जेट एयरवेज के पायलटों ने आंदोलन किया स्थगित

मुंबई : भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव को देखते हुए जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने अगले महीने के अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया. नरेश गोयल द्वारा स्थापित जेट एयरलाइन में 1,600 पायलट हैं. इनमें से 1,100 का प्रतिनिधित्व एनएजी द्वारा किया जाता है. पायलटों ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 8:54 PM
feature

मुंबई : भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव को देखते हुए जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने अगले महीने के अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया. नरेश गोयल द्वारा स्थापित जेट एयरलाइन में 1,600 पायलट हैं. इनमें से 1,100 का प्रतिनिधित्व एनएजी द्वारा किया जाता है. पायलटों ने सोमवार को कहा था कि वेतन में देरी के विरोध में अतिरिक्त ड्यूटी नहीं करेंगे और काले बैंड पहनेंगे.

इसे भी देखें : जेट एयरवेज अपने कर्मियों की सैलरी में करेगी भारी कटौती

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त से ही एयरलाइन अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है. एनएजी ने अपने सदस्यों को पत्र लिखकर कहा है कि आप इस बात से अवगत हैं कि हम एक मार्च से फ्लाइट सेफ्टी की योजना बना रहे थे.

उसने कहा कि हालांकि, सब कुछ उचित समय पर किये जाने की जरूरत है, लेकिन सीमा पार से हुई घटनाओं के बाद से देश उच्च सतर्कता अपना रहा है. ऐसे समय में जरूरी है कि हम देश के साथ खड़े हों. गिल्ड ने कहा है कि आंदोलन को अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version