एशिया के अन्य बाजारों के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में भी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन यह सीमित दायरे में रहा, क्योंकि निवेशक सतर्क हैं. लिवाली गतिविधियां दोपहर बाद तेज हुई और इससे दोनों सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में तेजी आयी. 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में पूरे कारोबार के दौरान लगभग तेजी रही और लिवाली के जोर पकड़ने से एक समय यह दिन के ऊपरी स्तर 38,297.70 अंक तक चला गया. अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 424.50 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 38,233.41 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 129 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 11,483.28 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,495.90 से 11,352.45 अंक के दायरे में रहा.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक तीन फीसदी की तेजी रही. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 150.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बांड के रिटर्न में सुधार से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. इससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका कमजोर हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.