PNB Housing में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 1851 करोड़ रुपये वसूलेगा पंजाब नेशनल बैंक

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी. यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा. बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 5:20 PM
an image

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी. यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा. बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में शुक्रवार को समझौते किये.

इसे भी देखें : नीरव मोदी घोटाले के असर से मूडीज ने घटायी Punjab National Bank की रेटिंग

समझौते के तहत पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफ) में अपने 1,08,91,733 इक्विटी शेयर जनरल अटलांटिक समूह को 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी. इससे 925.80 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार, पीएनबी ने वर्दे पार्टनर्स को भी 1,08,91,733 इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौता किया है. इससे भी 925.80 करोड़ रुपये आयेंगे.

पीएनबी ने कहा कि इस सौदे के बाद भी वह पीएनबी हाउसिंग की प्रवर्तक और रणनीतिक शेयरधारक बनी रहेगी. दिसंबर 2018 के अंत में पीएनबी के पास पीएनबी हाउसिंग में 32.79 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version