विजया बैंक, देना बैंक का हुआ बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय, बना देश का तीसरा बड़ा बैंक

नयी दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा सोमवार से देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उसके सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया गया था.... विलय के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 1:11 PM
an image

नयी दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा सोमवार से देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उसके सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया गया था.

विलय के बाद अब देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 9,500 शाखाएं, 13,400 एटीएम और 85,000 से अधिक कर्मचारी होंगे. बैंक अब 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगा.

विलय के बाद एकीकृत बैंक ने 15 लाख करोड़ रुपये की बैलेंस शीट के साथ काम करना शुरू किया है. बैंक के पास करीब 8.75 लाख करोड़ रुपये का जमा है जबकि उसने 6.25 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया हुआ है. विलय की योजना के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने विजया और देना बैंक के शेयरधारकों को नये बैंक में शेयर आवंटन का काम पूरा कर लिया है.

विजया बैंक को अपने हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर और देना बैंक को 110 शेयर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को इन शेयरों का आवंटन कर दिया. अब बैंक के पास गुजरात में 22 प्रतिशत, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आठ से दस प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version