आरबीआई (RBI) ने एक अधिसूचना में कहा कि विजया बैंक (Vijaya Bank) तथा देना बैंक (Dena Bank) का बैंक आॅफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में विलय को दो जनवरी 2019 को अधिसूचित किया गया. अधिसूचना एक अप्रैल 2019 को अमल में आयी.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि विलय को देखते हुए आरबीआई ने उन जिलों के प्रधान बैंकों की जिम्मेदारी में बदलाव का निर्णय किया जहां अबतक यह जवाबदेही विजया बैंक और देना बैंक को मिली थी.
छत्तीसगढ़ के सात जिलों में प्रधान बैंक की जिम्मेदारी देना बैंक की जगह बैंक आॅफ बड़ौदा को दी गयी है. गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को अब प्रधान बैंक की जिम्मेदारी मिली है जबकि पहले यह देना बैंक के पास थी.
आठ अन्य जिलों में जिम्मेदारी देना बैंक से लेकर बैंक आॅफ बड़ौदा को दी गयी है. कर्नाटक के तीन जिलों में अब प्रधान बैंक बीओबी होगा जबकि पहले विजया बैंक था. आरबीआई के अनुसार, देश के अन्य जिलों में प्रधान बैंक की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.