प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन से लैस ए320 नियो विमान ने दो अप्रैल को पुणे से नागपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे वापस पुणे लौटना पड़ा. इसके बाद विमान को पुणे हवाई अड्डे पर ही खड़ा कर दिया गया. एएआईबी ने अपनी प्रारंभिक जांच में कहा है कि करीब 15,000 फुट पर पहुंचने के बाद चालक दल के सदस्यों को एक तेज आवाज सुनायी पड़ी.
इसके साथ ही, एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया एवं उच्च ईजीटी (एक्जास्ट गैस तापमान) तय सीमा से ऊपर चला गया. रिपोर्ट को फ्रांस के विमानन अधिकारियों के साथ भी साझा किया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट में इंजन के कम दबाव वाले टर्बाइन (एलपीटी) के भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आयी है, जिसके बाद पायलट को वापस पुणे लौटना पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.