अरबिंदो फार्मा के तीन प्लांटों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन

हैदराबाद : अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने भारत की औषधि कंपनी अरबिंदो फार्मा के तीन संयंत्रों की दशाओं का निरीक्षण कर उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई के संकेत (ओएआई) संबंधी टिप्पणियां दर्ज की हैं. ओएआई का मतलब है कि अमेरिकी जांचकर्ताओं ने संयंत्रों में कुछ आपत्तिजनक पाया है और उनके विरुद्ध नियामकीय तथा प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 8:56 PM
feature

हैदराबाद : अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने भारत की औषधि कंपनी अरबिंदो फार्मा के तीन संयंत्रों की दशाओं का निरीक्षण कर उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई के संकेत (ओएआई) संबंधी टिप्पणियां दर्ज की हैं. ओएआई का मतलब है कि अमेरिकी जांचकर्ताओं ने संयंत्रों में कुछ आपत्तिजनक पाया है और उनके विरुद्ध नियामकीय तथा प्रशासनिक प्रतिबंध जारी किये जा सकते हैं.

इसे भी देखें : अरबिंदो फार्मा समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज, साठगांठ के जरिये कीमतें तय करने का आरोप

अरबिंदो फार्मा ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उन्हें एफडीए से पत्र मिला है. इसमें फरवरी, 2019 की जांच में तीन इकाइयों (यूनिट 1 और 11 और यूनिट 9) को आधिकारिक कार्रवाई के संकेत के लिए चिह्नित किया गया है. एफडीए की परिभाषा के अनुसार, ओएआई का मतलब है कि जांच किये गये संयंत्रों में कुछ आपत्तिजनक स्थितियां पायी गयी और उनके विरुद्ध नियामकीय तथा प्रशासनिक पाबंदी लगाये जाने का संकेत है.

दवा कंपनी ने कहा कि अरबिंदो फार्मा शुरुआती जवाब यूएसएफडीए को भेज चुकी है. कंपनी सुधारात्मक कार्रवाई पर और अपडेट जानकारी उसे भेज रही है. अरबिंदो फार्मा को भरोसा है कि इकाइयों को ओएआई की श्रेणी में लाने से आपूर्ति या आय पर कोई असर पड़ने की आशंका नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version