इसे भी देखें : अरबिंदो फार्मा समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज, साठगांठ के जरिये कीमतें तय करने का आरोप
अरबिंदो फार्मा ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उन्हें एफडीए से पत्र मिला है. इसमें फरवरी, 2019 की जांच में तीन इकाइयों (यूनिट 1 और 11 और यूनिट 9) को आधिकारिक कार्रवाई के संकेत के लिए चिह्नित किया गया है. एफडीए की परिभाषा के अनुसार, ओएआई का मतलब है कि जांच किये गये संयंत्रों में कुछ आपत्तिजनक स्थितियां पायी गयी और उनके विरुद्ध नियामकीय तथा प्रशासनिक पाबंदी लगाये जाने का संकेत है.
दवा कंपनी ने कहा कि अरबिंदो फार्मा शुरुआती जवाब यूएसएफडीए को भेज चुकी है. कंपनी सुधारात्मक कार्रवाई पर और अपडेट जानकारी उसे भेज रही है. अरबिंदो फार्मा को भरोसा है कि इकाइयों को ओएआई की श्रेणी में लाने से आपूर्ति या आय पर कोई असर पड़ने की आशंका नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.