बेहतरीन फीचर्स के साथ महिंद्रा ने लांच किया बोल्ड न्यू टीयूवी-300

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कंपैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट, बोल्ड न्यू टीयूवी300 को लांच किया. नये डिजाइन और नये- नये फीचर्स वाले बोल्ड न्यू टीयूवी 300 की कीमत पटना के बाजार में 8.38 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है. इस बात की जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 9:07 AM
feature

पटना : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कंपैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट, बोल्ड न्यू टीयूवी300 को लांच किया. नये डिजाइन और नये- नये फीचर्स वाले बोल्ड न्यू टीयूवी 300 की कीमत पटना के बाजार में 8.38 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है. इस बात की जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग (ऑटोमोटिव डिजिवन) विजय राम नाकरा ने दी.

उन्होंने बताया कि यह इकलौता ऐसा कंपैक्ट एसयूवी है जिसमें प्रामाणिक एसयूवी डिजाइन है, जिसमें आरामदेह सात सीट है. इसमें दमदार एमएचएडब्लूके 100 इंजन लगा हुआ है, जो 100 बीएचपी और 240 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. उन्होंने बताया कि इसका इंटीरियर मशहूर इटालियन डिजाइन हाउस, पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन किया गया है.

बता दें कि ग्राहकों के लिए यह सात आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. जिसमें दो रंग नये हैं. हाइवे रेड और मिस्टिक कॉपर इनके अलावा स्टायलिश ड्युअल टोन रेड और ब्लैक तथा सिल्वर और ब्लैक के अलावा बोल्ड ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और पर्ल व्हाइट कलर्स में यह उपलब्ध है.

बोल्ड न्यू टीयूवी 300 में हैं कई खूबियां

पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल

डीआरएलय युक्त नया हेडलैंप डिजाइन

X- आकार का मेटालिक ग्रे रूपेयर व्हील कवर

क्लीयर लेंस टेल लैंप्स

हाइवे रेड, मिस्टिक कॉपर

इंटेरियर्स में सिल्वर एसेंट

रिवर्स पार्किंग कैमरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version