जी20 शिखर सम्मेलन : जापान में होने वाली वित्तमंत्रियों की बैठक में निर्मला सीतारमण करेंगी शिरकत

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की जापान में होने वाली दो दिवसीय बैठक में शिरकत करेंगी. यह बैठक आठ जून से शुरू होगी. एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यह वित्त मंत्री के नाते सीतारमण की पहली विदेश यात्रा होगी. उन्होंने पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 4:38 PM
feature

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की जापान में होने वाली दो दिवसीय बैठक में शिरकत करेंगी. यह बैठक आठ जून से शुरू होगी. एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यह वित्त मंत्री के नाते सीतारमण की पहली विदेश यात्रा होगी. उन्होंने पिछले ही सप्ताह नये वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला है. उनके साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी जापान के फुकुओका में होने वाली बैठक में भाग ले सकते हैं.

इसे भी देखें : G-20 में व्यापार मंत्रियों की बैठक में ई-कॉमर्स और वैश्विक संरक्षण पर हो सकती है चर्चा

इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों एवं जोखिम, बुनियादी संरचना में निवेश तथा अंतरराष्ट्रीय कराधान पर जोर रहने का अनुमान है. इस बैठक में चर्चा होने के बाद ओसाका में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है. वित्त मंत्रियों की इस बैठक में बढ़ते संरक्षणवाद तथा वैश्विक वृद्धि एवं व्यापार पर इसके असर पर चर्चा हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान 3.60 फीसदी से घटाकर 3.30 फीसदी कर दिया है. इस संदर्भ में बैठक में होने वाली चर्चा के दौरान वैश्विक आर्थिक जोखिम की निगरानी, वैश्विक असंतुलन, बढ़ता बुढ़ापा तथा इसके नीतिगत दुष्प्रभाव तथा वित्तीय नवोन्मेष के अवसर एवं चुनौतियां आदि पर ध्यान दिया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version