HSBC ग्रुप के सीईओ जॉन फ्लिंट ने छोड़ा पद, अब नोएल क्विन होंगे ग्रुप के अंतरिम कार्यपालक अधिकारी

हांगकांग : वित्तीय संस्थान एचएसबीसी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिंट पद से हट गये हैं. वह इस पद पर दो साल से भी कम समय रहे. एचएसबीसी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. बैंक ने यह भी कहा कि वाणिज्यिक बैंक इकाई के प्रमुख नोएल क्विन अंतरिम सीईओ होंगे. कंपनी के वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 4:19 PM
an image

हांगकांग : वित्तीय संस्थान एचएसबीसी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिंट पद से हट गये हैं. वह इस पद पर दो साल से भी कम समय रहे. एचएसबीसी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. बैंक ने यह भी कहा कि वाणिज्यिक बैंक इकाई के प्रमुख नोएल क्विन अंतरिम सीईओ होंगे. कंपनी के वित्तीय परिणाम की घोषणा से पहले यह महत्वपूर्ण एलान किया गया. लंदन मुख्यालय वाले बैंक का साल की पहली छमाही में कर पूर्व लाभ 15.8 फीसदी बढ़कर 12.4 अरब डॉलर रहा.

इसे भी देखें : HSBC ने जॉन फ्लिंट को बनाया नया CEO

एचएसबीसी में करीब तीन दशक तक सेवा देने वाले फ्लिंट एशिया में काम कर रहे बैंक की लागत में कमी लाने को लेकर गंभीर थे. उन बैंक शाखाओं को अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध तथा यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने का मामला लंबित होने के कारण अनिश्चतताओं का सामना कर पड़ रहा है. एचएसबीसी ने फ्लिंट के अचानक से पद से हटने का का कोई कारण नहीं बताया.

हालांकि, बैंक ने कहा कि उसे आने वाले समय में निवेशकों के लिए कठिन समय को देखते हुए शीर्ष स्तर पर बदलाव की जरूरत थी. समूह के चेयरमैन मार्क टकर ने कहा कि जिस जटिल और चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में बैंक काम कर रहा है, निदेशक मंडल का मानना है कि इन चुनौतियों से पार पाने और अवसरों को भुनाने के लिए बदलाव जरूरी है. एचएसबीसी ने कहा कि वह आंतरिक और बाह्य दोनों स्तरों पर नये प्रमुख की तलाश करेगा, तब तक के लिए एचएसबीसी में वाणिज्यिक बैंक इकाई के प्रमुख नोएल क्विन अंतरिम सीईओ होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version