अमेरिका का बजटीय घाटा अगले वित्त वर्ष में 1000 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान

वाशिंगटन : अमेरिका का बजटीय घाटा अगले वित्त वर्ष में एक हजार अरब डॉलर के पार चले जाने की आशंका है. कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बुधवार को यह अनुमान व्यक्त किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान न सिर्फ बजट को संतुलित करने बल्कि पूरा राष्ट्रीय कर्ज कम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 4:43 PM
an image

वाशिंगटन : अमेरिका का बजटीय घाटा अगले वित्त वर्ष में एक हजार अरब डॉलर के पार चले जाने की आशंका है. कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बुधवार को यह अनुमान व्यक्त किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान न सिर्फ बजट को संतुलित करने बल्कि पूरा राष्ट्रीय कर्ज कम करने का वादा किया था. बजट कार्यालय के निदेशक फिलिप स्वागेल ने कहा कि देश का राजकोषीय परिदृश्य चुनौतियों भरा है. देश का कुल कर्ज पहले से ही ऐतिहासिक उच्च स्तर पर है और अब यह टिकाऊपन की सीमा के पार हो रहा है.

इसे भी देखें : अमेरिका का भारत के साथ घटा व्यापार घाटा, अन्य देशों के साथ पहुंचा नये रिकॉर्ड स्तर पर

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के बजट कार्यालय ने बजट घाटे का पूर्वानुमान इस साल के लिए 63 अरब डॉलर और अगले दशक के दौरान 809 अरब डॉलर बढ़ने का अनुमान लगाया है. अमेरिका का वित्त वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है. कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए बजट घाटा 960 अरब डॉलर रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके एक अक्टूबर से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष में एक हजार अरब डॉलर के पार हो जाने का अनुमान है.

स्वागेल ने कहा कि देश की आबादी के वृद्ध होते जाने तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र पर बढ़ते खर्च के कारण आने वाले दशकों में कुल कर्ज बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश की वित्तीय स्थिति को दोबारा टिकाऊपन के रास्ते पर लाने के लिये सांसदों को कर बढ़ाना होगा तथा खर्च में कटौती करनी होगी. कार्यालय ने अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का पूर्वानुमान भी कम कर दिया है.

उसने कहा कि यह दर चालू वित्त वर्ष में 2.30 फीसदी रह सकती है, जो अगले चार साल में औसत आधार पर 1.80 फीसदी पर आ जायेगी. बेरोजगारी दर के बारे में कार्यालय ने कहा कि यह 2020 के अंत तक मौजूदा 3.7 फीसदी के आस-पास रह सकती है तथा 2023 के अंत तक बढ़कर 4.60 फीसदी तक पहुंच सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version