क्या आप किसी ऐसे कार की कल्पना कर सकते हैं जो बिना ड्राइवर के सड़को पर दौड़ रही है. आप सोच रहे होंगे कल्पना में तो कुछ भी संभव है लेकिन अब यह कोरी कल्पना मात्र नहीं है. ब्रिटेन इस कल्पना को सच करने की कगार पर खड़ा है.
ब्रिटेन के चुनिंदा शहरों में आपको ऐसी कारें देखने को मिलेंगी जो बगैर ड्राइवर के सड़को पर दौड़ रही होंगी. ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी की एक पायलट परियोजना के तहत अगले साल जनवरी से लंदन की सड़कों पर ड्राइवर रहित कारों के परिचालन की अनुमति दे दी जाएगी. यह परियोजना तीन शहरों में चलाई जाएगी.
इसकी घोषणा करते हुए ब्रिटेने के कारोबारी मंत्री विंस केबल ने कहा हमारा प्रयास है कि हम इसकी शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों से करें. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की नयी तकनीक की खोज के लिए ब्रिटेन में ड्राइवर रहित कार पर अनुसंधान करने वालों को एक करोड़ पाउंड उपलब्ध कराने की बात भी कही, उन्होंने कहा कि कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित होने वाली इन कारों के परीक्षण के लिए ब्रिटेन के तीन शहरों का चयन किया जाएगा जहां प्रत्येक परीक्षण 18 से 36 महीने का होगा.
इस तरह की तकनीक विकसित करने के पीछे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और लगन शामिल है. बगैर ड्राइवर के सड़को पर सरपट दौड़ने वाली कार वाहनों को सेंसर और कैमरे की एक प्रणाली द्वारा दिशा प्रदान करती है. इसके अलावा सामने से आ रही कार या मोड़ को भी सेंसेर पकड़ लेता है. अमेरिका और जापान सहित कई देशों में पहले ही इसका परीक्षण किया जा चुका है और स्वीडन में यह परीक्षण होने वाला है.
इस नयी तकनीक से कार के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आने वाला है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तरह की तकनीक के विकसित होने से दुर्घटना की संभावना कम हो जायेगी. मानवीय भूल और शराब पी कर गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. लेकिन इस तकनीक से लोगों को सुरक्षा और राहत दोनो मिलने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड