बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से 155 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11,500 अंक से नीचे

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया. निवेशक वित्तीय सेवा क्षेत्र को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 11,500 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ. बंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 5:43 PM
feature

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया. निवेशक वित्तीय सेवा क्षेत्र को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 11,500 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द यह बिकवाली दबाव में आ गया.

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 472 अंक तक नीचे आया. अंत में यह 155.24 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,667.33 अंक पर बंद हुआ. दिन में इसमें 38,873.12 से 38,401.09 अंक के बीच उतार चढ़ाव रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.95 अंक या 0.33 फीसदी के नुकसान से 11,474.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 15 फीसदी की गिरावट आयी.

इसके अलावा, कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर 6.84 फीसदी तक नुकसान में रहे. इसके विपरीत भारती एयरटेल का शेयर 5.29 फीसदी चढ़ गया. आईटी कंपनियों में एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे. बीएसई स्मॉलकैप में 1.17 फीसदी की गिरावट आयी. मिडकैप 1.12 फीसदी और लार्जकैप 0.42 फीसदी नीचे आया.

विश्लेषकों ने कहा कि सरकार ने हाल में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ कदम उठाये हैं, लेकिन बाजार में इसके बाद भी उत्साह नहीं है. निवेशकों की रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये 17 पैसे के नुकसान से 70.75 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version