रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारत और बांग्‍लादेश एक दूसरे के प्रतिस्‍पर्धी नहीं बल्कि सहयोगी हैं

नयी दिल्ली : भारत बांग्लादेश के साथ रेलवे, वाणिज्य, कारोबार, पोत परिवहन, मतस्य पालन, दूरसंचार, औषधि, ऑटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों में पहले से बेहतर सहयोग को और प्रगाढ़ बनाना चाहता है. रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-बांग्‍लादेश व्‍यापार फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच कारोबारी साझेदारी को और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 8:09 PM
feature

नयी दिल्ली : भारत बांग्लादेश के साथ रेलवे, वाणिज्य, कारोबार, पोत परिवहन, मतस्य पालन, दूरसंचार, औषधि, ऑटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों में पहले से बेहतर सहयोग को और प्रगाढ़ बनाना चाहता है. रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-बांग्‍लादेश व्‍यापार फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच कारोबारी साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया.

भारत-बांग्‍लादेश व्‍यापार फोरम की शुक्रवार को हुई बैठक में बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी उपस्थित थीं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची. इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और कारोबार एवं संपर्क को मजबूत करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी.

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और बांग्‍लादेश एक-दूसरे के प्रतिस्‍पर्धी नहीं, बल्कि सहयोगी हैं और एक दूसरे को समृद्ध बनाने के साथ ही अपने लोगों के बेहतर भविष्‍य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. गोयल ने भारतीय उद्योग प्रतिनिधियों से बांग्‍लादेश में अपार संभावनाओं वाले अवसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश के माध्‍यम से उसकी विकास यात्रा में सहभागी बनने की अपील की.

उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापार संतुलन को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भरोसा दिलाया कि भारत रेलवे क्षेत्र में विस्‍तार के बांग्‍लादेश के हर अनुरोध को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्‍योंकि रेलवे संपर्क बढ़ने से दोनों देशों के बीच व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, भारत का पूर्वी क्षेत्र अधिक सुगम बन जायेगा.

गोयल ने कहा कि बांग्‍लादेश में भारतीय निवेशकों के लिए तीन विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाये गये हैं. उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि इससे बांग्‍लादेश के निर्यात को प्रोत्‍साहन मिलेगा. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर स्‍टार्टअप बांग्‍लादेश तथा भारत की टेक महिंद्रा और बांग्‍लादेश के विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण और अडानी पोत और सेज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गये.

गौरतलब है कि बांग्‍लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है. पिछले एक दशक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार में खासी प्रगति हुई है. वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) की अवधि में भारत से बांग्‍लादेश को 9.21 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि आयात 1.22 अरब डॉलर का रहा. पिछले आठ वर्षों के दौरान भारत ने बांग्‍लादेश को आठ अरब डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है.

इसके अलावा, भारत सरकार की ओर से बांग्‍लादेश को अवसंरचना परियोजनाओं जैसे अगरतला-अखौरा रेल संपर्क, नदियों से गाद निकालने, भारत-बांग्‍लादेश पाइपलाइन और शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, जल, संस्‍कृति, शहरी विकास, आपदा प्रबंधन और सामुदायिक विकास जैसी व्‍यापक प्रभाव रखने वाली विकास योजनाओं के लिए भी आर्थिक मदद दी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version