नयी दिल्ली: फिएट आटोमोबाइल्स इंडिया ने आज अपनी काम्पैक्ट कार पुंटो इवो पेश की. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 4.55 लाख से 7.19 लाख के बीच है. कंपनी ने यह कार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, हुंदै की आई 20 और होंडा की ब्रिओ की टक्कर में पेश की है. इन सभी कारों की कीमत 3.99 लाख से 7.76 लाख रुपये के बीच है.
फिएट की नई कार पुंटो इवो के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.55 लाख से 6.65 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके डीजल संस्करण की कीमत 5.27 लाख से 7.19 लाख के बीच रखी गयी है. फिएट इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेश नागेश बसावनहल्ली ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करती रहेगी. उन्होंने कहा, हम भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करते रहेंगे.
कंपनी ने अपनी कारों की अभियांत्रिकी को भारतीय स्थितियों और आवश्यकताओं को ध्यान रखकर तैयार किया है.उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स के साथ अपने डीलरशिप उद्यम के विफल रहने के बाद कंपनी फिर से भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
बसावनहल्ली ने बताया कि इस समय कंपनी के पास 23 राज्यों के कुल 93 शहरों में 116 आउटलेट्स हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी 60 दिनों के अंदर अपना बहुउद्देशीय वाहन अवेन्तुरा पेश करेगी. कंपनी ने फरवरी में हुये वाहन मेले में इसका प्रदर्शन भी किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.