भारत ने अब दुनिया में सबसे अच्छा कॉर्पोरेट टैक्स रिजाइम लगाया: अमिताभ कांत
वाशिंगटन: वाशिंगटन डीसी में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भारत ने अब दुनिया में सबसे अच्छा कॉर्पोरेट टैक्स रिजाइम लगाया है. जहां तक कॉर्पोरेट टैक्स की बात है, 15 प्रतिशत पर 17.1% के प्रभावी दर के साथ यह इसे बेस्ट देश बनाता है.... आगे उन्होंने कहा कि भारत बौद्धिक संपदा अधिकारों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 10:10 AM
वाशिंगटन: वाशिंगटन डीसी में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भारत ने अब दुनिया में सबसे अच्छा कॉर्पोरेट टैक्स रिजाइम लगाया है. जहां तक कॉर्पोरेट टैक्स की बात है, 15 प्रतिशत पर 17.1% के प्रभावी दर के साथ यह इसे बेस्ट देश बनाता है.
Amitabh Kant, CEO NITI Aayog, in Washington DC, USA: India has put out probably the best corporate tax regime in the world now. At 15% with an effective rate of 17.1%, makes it the best country as far as corporate tax is concerned. pic.twitter.com/z9jMH9zatk
आगे उन्होंने कहा कि भारत बौद्धिक संपदा अधिकारों (आइपीआर) पर एक नई नीति के साथ सामने आया और हमारे आइपीआर व्यवस्था में मौलिक सुधार हुआ है. यह शायद सबसे अच्छे आइपीआर व्यवस्थाओं में से एक है, हमने इसे अब यूएसए और जापान के खिलाफ बेंचमार्क किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.