एजीआर मामले में दूरसंचार कंपनियों ने याचिकाओं पर खुली अदालत में की सुनवाई की मांग

नयी दिल्ली : वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल समेत प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने समायोजित सकल आय (एजीआर) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ निर्देशों की समीक्षा के लिए दायर अपनी याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की बुधवार को मांग की. भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अन्य दूरसंचार कंपनियों पर पुरानी वैधानिक देनदारियों के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 4:35 PM
an image

नयी दिल्ली : वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल समेत प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने समायोजित सकल आय (एजीआर) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ निर्देशों की समीक्षा के लिए दायर अपनी याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की बुधवार को मांग की. भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अन्य दूरसंचार कंपनियों पर पुरानी वैधानिक देनदारियों के रूप में सरकार का 1.47 लाख करोड़ रुपये का बकाया है.

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष खुली अदालत में सुनवाई की मांग वाली याचिका पेश की गयी. उन्होंने कहा कि वह इस पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े से बात करेंगे और उसकी के अनुरूप फैसले लेंगे. शीर्ष अदालत ने 24 अक्टूबर को दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गयी एजीआर की परिभाषा को बरकरार रखा था, जबकि दूरसंचार कंपनियों की ओर से उठायी गयी आपत्तियों को खारिज कर दिया. मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा था कि भारती एयरटेल ने अपनी याचिका में समायोजित सकल आय से जुड़े ब्याज, जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज लगाने के निर्देश की समीक्षा की मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version