मारुति सुजुकी के विपणन एवं बिक्री प्रमुख मयंक पारीक ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन एवं बिक्री प्रमुख मयंक पारीख ने देश की कार बनाने वाली कंपनी में 20 साल काम करने के बाद यहां से इस्तीफा दिया है. हालांकि मनोनीत मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पारीक से टिप्पणी नहीं ली जा सकी हालांकि इस घटनाक्रम से जुडे लोगों का मानना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 2:53 PM
an image

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन एवं बिक्री प्रमुख मयंक पारीख ने देश की कार बनाने वाली कंपनी में 20 साल काम करने के बाद यहां से इस्तीफा दिया है. हालांकि मनोनीत मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पारीक से टिप्पणी नहीं ली जा सकी हालांकि इस घटनाक्रम से जुडे लोगों का मानना है कि उन्होंने बेहतर अवसर प्राप्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. अनुमान है कि वह वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स से जुड सकते हैं जो सवारी कार खंड में अपनी स्थिति बेहतर करने का प्रयास कर रही है. कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव के अलावा पारीक कंपनी का दूसरा प्रमुख भारतीय चेहरा हैं. कंपनी में जापान की सुजुकी मोटर्स कार्पोरेशन की बहुलांश हिस्सेदारी है.

पारीक ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब मारति अगले महीने अपनी महंगी सीडान सियाज पेश करने वाली है. कंपनी बडी कार के खंड में अपनी मौजूदगी बढाने के लिए संघर्ष रही है. पारीक ने कंपनी के ग्रामीण इलाकों में बिक्री का अभियान सफलतापूर्वक जारी रखा जिसकी शुरुआत पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर ने की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version