वैश्विक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102 अंक कमजोर

मुंबई : दोपहर करीब दो बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्‍स में बढत देखने को मिली इस समय सेंसेक्‍स में 48 अंकों की बढत दर्ज की गयी. इसके साथ ही सेंसेक्‍स 26,516 अंकों पर रहा. निफ्टी ने भी बढत दर्ज की है और 7,976.63 अंक पर देखा गया. इसके बावजूद भी मिडकैंप और स्‍मॉलकैप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:17 AM
an image

मुंबई : दोपहर करीब दो बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्‍स में बढत देखने को मिली इस समय सेंसेक्‍स में 48 अंकों की बढत दर्ज की गयी. इसके साथ ही सेंसेक्‍स 26,516 अंकों पर रहा. निफ्टी ने भी बढत दर्ज की है और 7,976.63 अंक पर देखा गया. इसके बावजूद भी मिडकैंप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मिडकैप में 13.35 और स्‍मॉलकैप 43.36 की गिरावट देखने को मिली.

जबकिवैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 102 अंक कमजोर हो गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 738.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 102.96 अंक अथवा 0.38 फीसद घटकर 26,365.40 अंक पर आ गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 27.00 अंक अथवा 0.34 फीसद घटकर 7,884.85 अंक पर आ गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों की ओर से उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी, स्वास्थ्य, बैंकिंग एवं पूंजीगत सामान आदि क्षेत्रों के शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से सूचकांक में गिरावट आयी.

गौरतलब है कि बुधवार को उच्‍चतम न्‍यायालय का कोल आवंटन पर आये ऐतिहासिक फैसले के कारण शेयर बाजार में आज भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स आज 276 अंक और निफ्टी 91 अंक टूटकर एक माह के निम्नतम स्तर पर आ गये. उच्चतम न्यायालय द्वारा कल 214 कोयला ब्‍लाकों का आवंटन रद्द किए जाने की वजह से धातु, बिजली व बैंकिंग क्षेत्र की बडी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी.

इसके साथ ही सरकार द्वारा गैस मूल्यवृद्धि का मुद्दा टालने से तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर टूटे. कारोबारियों ने कहा कि व्यापक आधार पर चली बिकवाली से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया. सिर्फ बडी कंपनियों ही नहीं दूसरी श्रेणी के शेयरों में भी बिकवाली का दौर चला. रीयल्टी, पूंजीगत सामान, वाहन तथा टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आयी.

सितंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों का आखिरी दिन होने की वजह से भी बाजार में सतर्कता का माहौल था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,808.66 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 26,814.20 अंक तक गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version