ई कामर्स कंपनी अलीबाबा अब चीन में खोलेगी अपना बैंक

बीजिंग : चीन की प्रमुख ई कामर्स कंपनी अब अपने कारोबार को विस्‍तार करने की दिशा में आगे बढ़ा है, और चीन में निजी बैंक खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अ‍लीबाबा को चीन में निजी बैंक शुरु करने के लिए अधिकारियों से मंजूरी मिल गयी है.... गौरतलब है कि अलीबाबा ने इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 4:49 PM
an image

बीजिंग : चीन की प्रमुख ई कामर्स कंपनी अब अपने कारोबार को विस्‍तार करने की दिशा में आगे बढ़ा है, और चीन में निजी बैंक खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अ‍लीबाबा को चीन में निजी बैंक शुरु करने के लिए अधिकारियों से मंजूरी मिल गयी है.

गौरतलब है कि अलीबाबा ने इसी महीने दुनिया का सबसे बडा प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) पूरा किया है. कंपनी ने निवेशकों को 25 अरब डालर के शेयर बेचे. चाइना बैंकिंग रेग्यूलेटरी कमीशन ने कहा कि नये बैंक में अलीबाबा की अपनी अनुषंगी चेजियांग एंट स्माल एंड माइक्रो फिनांशल सर्विसेज के जरिए 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. अपना वाणिज्यिक बैंक होने पर अलीबाबा अपनी कई प्रमुख सेवाओं पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण कर पाएगा जिनमें आनलाइन भुगतान तथा संपत्ति प्रबंधन उत्पाद शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version