शेयर मार्केट : विस चुनावों के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

नयी दिल्‍ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर रूझान आने शुरू हो गये हैं. हरियाण में तो भाजपा ने खाता भी खोल लिया है. इनसब के बीच विश्‍लेषकों ने कहा कि दोनों राज्‍यों के चुनावी नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. इतना ही नहीं दूसरी तिमाही में प्रमुख कंपनियों के नफा-नुकसान भी बाजार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:21 AM
an image

नयी दिल्‍ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर रूझान आने शुरू हो गये हैं. हरियाण में तो भाजपा ने खाता भी खोल लिया है. इनसब के बीच विश्‍लेषकों ने कहा कि दोनों राज्‍यों के चुनावी नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. इतना ही नहीं दूसरी तिमाही में प्रमुख कंपनियों के नफा-नुकसान भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

एक्जिट पोल में भविष्यवाणी की गयी है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिल सकता है. लेकिन रूझानों से लगता है कि हरियाणा में तो भाजपा के महुमत की सरकार बन जायेगी, लेकिन महाराष्‍ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन की आवश्‍यकता होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version