आज भी जारी रही बाजार की धूम, सेंसेक्स 28,334 और निफ्टी बंद हुआ 8,477 के रिकॉर्ड पर

मुंबई :कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आईएनजी वैश्य का अधिग्रहण किए जाने की खबर से चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दिन में 28,298.53 अंक और एनएसई निफ्टी 8,473.50 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान, 230.97 अंक चढकर सर्वकालिक उच्च स्तर 28,298.53 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:22 AM
an image

मुंबई :कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आईएनजी वैश्य का अधिग्रहण किए जाने की खबर से चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दिन में 28,298.53 अंक और एनएसई निफ्टी 8,473.50 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान, 230.97 अंक चढकर सर्वकालिक उच्च स्तर 28,298.53 अंक पर पहुंच गया.

इससे पहले निफ्टी 19 नवंबर को 8,455.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच था. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत धारणा के बीच कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आईएनजी वैश्य के अधिग्रहण की घोषणा किए जाने से बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख बना.

शुरुआती कारोबार

बंबई शेयर बाजार में आज जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है. काफी कम अंकों की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में कमजोर होता दिखा. लेकिन तुरंत बाद ही सेंसेक्‍स में 100 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली. निफ्टी भी 62 अंकों की बढत के साथ 8500 के ऊपर चला गया.

गुरुवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी में निद भर चढाव और उतार देखा गया था. सुबह दस बजे तक सेंसेक्‍स 175.30 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 28,242.86 अंक पर कारोबार करता देखा गया. वहीं निफ्टी 62.35 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 8,535.07 अंक पर कारोबार करता देखा गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के कारण काफी बढ़त देखी जा रही है. मिडकैप के शेयरों में 79.50 अंकों की बढ़त देखी गयी, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 69.98 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और फार्मा शेयरों में खरीदारी आई है. लेकिन आईटी, टेक्नोलॉजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बन रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, एक्सिस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 6.1-0.7 फीसदी की मजबूती आयी है. इंफोसिस, टाटा पावर, एचयूएल, एलएंडटी, एनएमडीसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

मिडकैप शेयरों में सीसीएल इंटरनेशनल, साउथ इंडियन बैंक, कंसाई नैरोलेक, सिटी यूनियन बैंक और कर्नाटक बैंक सबसे ज्यादा 6.8-3.1 फीसदी तक उछले हैं. स्मॉलकैप शेयरों में सोमानी सिरामिक्स, गैमन इंफ्रा, एचबीएल पावर, अहलूवालिया और पर्ल इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा 10.2-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version