अक्तूबर में 60 प्रतिशत भारतीयों ने खरीदी मारुति की कार
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने देश के ऑटोमोबाइल बाजारों में अपनी पकड और भी मजबूत कर ली है. इस साल अक्तूबर के महीने में 10 में से 6 कारें मारुति की ही बिकी हैं. इन कारों में मारुति का नया मिड रेंज सिडान मॉडल सियाज भी शामिल है. जो देश में अक्टूबर के महीने में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 12:25 PM
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने देश के ऑटोमोबाइल बाजारों में अपनी पकड और भी मजबूत कर ली है. इस साल अक्तूबर के महीने में 10 में से 6 कारें मारुति की ही बिकी हैं. इन कारों में मारुति का नया मिड रेंज सिडान मॉडल सियाज भी शामिल है. जो देश में अक्टूबर के महीने में बेचे गए 10 टॉप कारों में से एक है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर असोसिएसन (सियाम) के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऑल्टो पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर डिजायर, वैगन आर और मारुति की स्विफ्ट है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.