नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधिसंगठन (ईपीएफओ) से अब पैसा निकालना आसान हो जाएगा. दरअसल ईपीएफओ दिसंबर के महीने से भविष्य निधि जमा निकासी दावे के लिए ऑनलॉइन सुविधा शुरु करने जा रही है. इससे महज तीन दिन में ही आप अपना ऑनलाइन पीएफ क्लेम कर पाएंगे.... ईपीएफओ के इस निर्णय से देशभर के करीब […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 11:14 AM
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधिसंगठन (ईपीएफओ) से अब पैसा निकालना आसान हो जाएगा. दरअसल ईपीएफओ दिसंबर के महीने से भविष्य निधि जमा निकासी दावे के लिए ऑनलॉइन सुविधा शुरु करने जा रही है. इससे महज तीन दिन में ही आप अपना ऑनलाइन पीएफ क्लेम कर पाएंगे.
ईपीएफओ के इस निर्णय से देशभर के करीब 5 करोड से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. इससे वे सभी लोग जिनका पीएफ या बैंक खाता आधार कार्ड से जुडा हुआ है वे इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. फिलहाल ईपीएफओ के पीएफ अंसधारकों को रिटायरमेंट के बाद पैसे निकालने के लिए कागजी आवेदनकरना पडता है. इस प्रक्रिया में 30 दिन या इससे ज्यादा का समय भी लग जाता है. लेकिन अब ऑनलाइन क्लेम के सिर्फ तीन दिनों में ही यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.