कोलकाता : देश के विमानन क्षेत्र में लगातार जारी मंदी के बीच एक अच्छी खबर आई है. देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का घरेलू बाजार पिछले साल के इसी पखवाड़े के मुकाबले में 15 प्रतिशत बढा है. इस महीने के पहले पखवाडे में एयर इंडिया ने रोजाना 35,100 यात्रियों को सेवाएं दी थीं जो पिछले साल इसी महीने में 30,313 यात्री थी.
संबंधित खबर
और खबरें