रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, तिमाही नतीजे देंगे बाजार को दिशा

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर बाजार की नजर होगी. इसके अलावा भारती एयरटेल और हीरो मोटो कार्प जैसी प्रमुख कंपनियों के तीसरी तिमाही परिणाम भी सप्ताह के दौरान बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है.... इसके अलावा विभिन्न वैश्विक संकेतक, विदेशी निवेशकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 2:25 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर बाजार की नजर होगी. इसके अलावा भारती एयरटेल और हीरो मोटो कार्प जैसी प्रमुख कंपनियों के तीसरी तिमाही परिणाम भी सप्ताह के दौरान बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है.

इसके अलावा विभिन्न वैश्विक संकेतक, विदेशी निवेशकों के निवेश का रख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और कच्चे तेल की कीमत भी शेयर कारोबार पर असर डालेगी. साथ ही मासिक बिक्री आंकड़ों की वजह से वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी बाजार की नजर होगी. कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के सीएमटी शोध निदेशक विवेक गुप्ता ने कहा, ‘तीन फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक निकट भविष्य में महत्वपूर्ण घटनाक्रम साबित होगा, जिसपर बाजार की नजर होगी.

उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक अपनी मुख्य नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखेगा. आने वाले सत्रों में वाहन बिक्री के आंकडे इन कंपनियों के शेयरों पर असर डालेंगे.’ सप्ताह के दौरान जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं उनमें एसीसी, हीरो मोटर कार्प, जिंदल स्टील एंड पावर, ल्यूपिन, एनएचपीसी, पंजाब नेशनल बैंक, अरविंदो फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, एनएमडीसी और टाटा स्टील शामिल हैं.

बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन धाकन ने कहा, ‘आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत, तीसरी तिमाही के परिणाम, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव बाजार की दिशा पर असर डालते रहेंगे.’ बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 96 अंक की गिरावट के साथ 29,182.95 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version