रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स व निफ्टी में आयी हल्की गिरावट
मुंबई : रिजर्व बैंक की कल आने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61 अंक टूटकर 29,122.27 अंक के एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.50 अंक के नुकसान या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 8,800 अंक से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:57 AM
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में रहे जबकि 13 में लाभ रहा. एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, विप्रो, एलएंडटी, गेल, सनफार्मा, टीसीएस, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और भेल के शेयर लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब, हिंद यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील व कोल इंडिया में नुकसान रहा.
दिन के कारोबार का हाल
आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स सुबह के 9.40 बजे 97 अंक की गिरावट के साथ 29088 अंक पर था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 8784 अंक पर था. बाजार में आज दिख रहा दबाव चीन के कमजोर नतीजों का परिणाम है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की अर्थव्यवस्था की कमजोरी ने वैश्विक स्तर पर बाजार पर दबाव बनाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.