उद्योग ने आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में अप्रत्याशित कटौती का किया स्वागत

नयी दिल्ली : आरबीआई द्वारा आश्चर्यजनक रूप से मुख्य दरों में कटौती का स्वागत करते हुए भारतीय उद्योग ने आज कहा कि इस पहल से निवेश्कों को सकारात्मक संकेत जाता है और इससे पूंजी की लागत कम कर वृद्धि को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा ‘वृद्धि केंद्रित बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 3:31 PM
feature

नयी दिल्ली : आरबीआई द्वारा आश्चर्यजनक रूप से मुख्य दरों में कटौती का स्वागत करते हुए भारतीय उद्योग ने आज कहा कि इस पहल से निवेश्कों को सकारात्मक संकेत जाता है और इससे पूंजी की लागत कम कर वृद्धि को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा ‘वृद्धि केंद्रित बजट के बाद आरबीआई द्वारा मुख्य दरों में अप्रत्याशित कटौती से आरबीआई ने बेहद सकारात्मक संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक और सरकार वृद्धि में जोरदार तेजी के लिए मिलकर काम कर रही.

ऐसा बिना मुद्रास्फीति को ताक पर रखे किया गया है जो अब स्पष्ट रूप से आरबीआई का लक्ष्य बन गया है.’ गौरतलब है कि मुद्रास्फीति में नरमी और राजकोषीय पुनर्गठन के खाके से उत्साहित आरबीआई ने आज मुख्य (रेपो) दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दी जो पिछले दो माह से कम अवधि में नियमित नीतिगत समीक्षा के अलावा दरों में ऐसी दूसरी अप्रत्याशित कटौती है.

ऐसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा ‘बजट में शुरू की गई सुधार प्रक्रिया के मद्देनजर आरबीआई द्वारा आज की गई मुख्य दर में कटौती अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए बडा प्रोत्साहन है जो केंद्रीय बैंक के लिए फोकस क्षेत्र नजर आ रहा है.’ उन्होंने कहा ‘इससे निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं का मनोबल बढेगा और उद्योग के लिए ब्याज की लागत भी कम होगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version