बीमा यूनियनों ने नौ मार्च को हडताल का आह्वान किया

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की चार गैर..जीवन बीमा कंपनियों और एलआईसी की कर्मचारी यूनियनों ने बीमा विधेयक के विरोध में नौ मार्च को एक दिन की हडताल का आह्वान किया है. भारतीय बीमा कामगार सेना (बीवीकेएस) के अध्यक्ष शरद जाधव ने बताया, हमने बीमा विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए नौ मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 5:13 PM
an image

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की चार गैर..जीवन बीमा कंपनियों और एलआईसी की कर्मचारी यूनियनों ने बीमा विधेयक के विरोध में नौ मार्च को एक दिन की हडताल का आह्वान किया है. भारतीय बीमा कामगार सेना (बीवीकेएस) के अध्यक्ष शरद जाधव ने बताया, हमने बीमा विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए नौ मार्च को हडताल का आह्वान किया है.

बीमा विधेयक पारित होने पर अधिक संख्या में विदेशी कंपनियों को इस क्षेत्र में उतरने की अनुमति मिलेगी और इससे केवल निजी कंपनियां लाभान्वित होंगी. यूनियन के नेताओं ने यह भी कहा कि वे सभी चार सार्वजनिक गैर..बीमा कंपनियों के विलय की अपनी मांग दोहराना चाहेंगे.

बीमा कानून :संशोधन: विधेयक के तहत बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26 प्रतिशत से बढाकर 49 प्रतिशत किए जाने का प्रावधान है. इसे लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका है और होली के अवकाश के बाद इसे राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है. यह विधेयक इस संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version