नयी दिल्ली : ग्रेनाइट और विशेष किस्म के पत्थर निर्यात करने वाली कंपनी पोकर्ना ने बेल्जियम, नीदरलैंड और लग्जमबर्ग (बेनेलक्स) के बाजार में अपनी पैठ बढाने के लिए डच कंपनी डेकर जेवेन्ह्यूइजेन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. पोकर्ना 50 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की बिक्री करती है. पिछले वित्त वर्ष में उसकी कमाई 170 करोड रुपये रही थी. पोकर्ना ने एक बयान में कहा ‘समझौते के तहत डेकेर जेवेन्ह्यूइजेन विशिष्ट तौर पर पोकर्ना के विनिर्मित पत्थर बेनेलक्स बाजार में बेचेगी.’
संबंधित खबर
और खबरें