नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए सभी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय किया है. रिजर्व बैंक को अंदेशा है कि आने वाले दिनों में महंगाई में और अधिक वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही पहले रेपो रेट में कटौती का फायदा अभी तक बैंकों द्वारा ग्राहकों को नही दिए जाने से भी केंद्रीय बैंक नाराज है. गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बैंकों से अपेक्षा थी कि वे अपने ग्राहकों को रेट कट का फज्ञयदा जरुरी देंगे. लेकिन आश्वासनों के अलावे अभीतक किसी भी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की है. इतना ही नहीं कुछ बैंकों ने तो जमाओं पर भी ब्याज दरों में कटौती कर दी है. राजन का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती नहीं करने से ऋणों के प्रवाह पर असर पड़ रहा है. कर्ज की मांग घटी है और फिर भी बैंक सचेत नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें