भारतीय चाय उद्योग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है ग्रीन पीस
नयी दिल्ली : गृहमंत्रालय ने आरोप लगाया है कि भारत में उगाई जाने वाली चाय की पत्तियों में हानिकारक कीटनाशक होने की बात विदेशों में कह कर ग्रीनपीस उस भारतीय चाय उद्योग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है जिसमें 35 लाख कर्मचारी काम करते हैं और जिसे पिछले साल निर्यात से 64.4 करोड़ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:40 AM
नयी दिल्ली : गृहमंत्रालय ने आरोप लगाया है कि भारत में उगाई जाने वाली चाय की पत्तियों में हानिकारक कीटनाशक होने की बात विदेशों में कह कर ग्रीनपीस उस भारतीय चाय उद्योग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है जिसमें 35 लाख कर्मचारी काम करते हैं और जिसे पिछले साल निर्यात से 64.4 करोड़ डॉलर की कमाई हुई थी.
गृहमंत्रालय द्वारा ग्रीनपीस इंडिया की गतिविधियों के बारे में तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गैर सरकारी संगठन ने ट्रबल ब्रूइंग ऑन इंडियन टी शीर्षक वाला शोधपत्र प्रकाशित किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि चाय में हानिकारक कीटनाशक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.