जर्मनी में रेल चालकों ने आज से फिर हडताल की घोषणा की

बर्लिन : जर्मनी के रेल चालकों ने तनख्वाह बढाये जाने की मांग को लेकर आज से एक बार फिर लंबी हडताल शुरू करने की घोषणा की है. देश की राष्ट्रीय रेल परिचालन कंपनी ड्यूश वाहन के चालकों की 10 माह में यह सातवीं हडताल होगी.... ट्रेन चालकों के संगठन जीडीएल ने कल घोषणा की, कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 4:21 PM
an image

बर्लिन : जर्मनी के रेल चालकों ने तनख्वाह बढाये जाने की मांग को लेकर आज से एक बार फिर लंबी हडताल शुरू करने की घोषणा की है. देश की राष्ट्रीय रेल परिचालन कंपनी ड्यूश वाहन के चालकों की 10 माह में यह सातवीं हडताल होगी.

ट्रेन चालकों के संगठन जीडीएल ने कल घोषणा की, कि मालगाडियों के चालक आज शाम तीन बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) से शुक्रवार सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) तक और यात्री गाडियों के चालक कल तडके दो बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे) से गुरुवार रात नौ बजे (भारतीय समयानुसार रात साढे 12 बजे) तक हडताल पर होंगे.

संगठन का आरोप है कि कंपनी के साथ हाल के महीनों में 16 बार बैठक हो चुकी है और वह तय समझौतों को लागू नहीं कर रही है, जबकि कंपनी ड्यूश वाहन ने कहा है कि वह श्रमिक नेताओं के साथ बातचीत करने को तैयार है. पिछली हडताल पिछले साल सितंबर से नवंबर के बीच चालकों की हडताल के कारण जर्मनी की राष्ट्रीय रेल सेवा को 16 करोड डालर का नुकसान हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version