यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद का विवाद : जानिए कैसा रहा है विजय माल्या का अर्श से अबतक का सफर
नयी दिल्ली :कारोबारी जगत मे जाना पहचाना नाम विजय माल्या एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में अपनी जगह बना रहे हैं. इस बार विजय माल्या और यूनाइटेड स्पिरिट्स बोर्ड के बीच बढ़ता झगड़ा इसका कारण बना है. इस बीच विजय माल्या ने स्पष्ट कर दिया है कि वह यूनाइटेड स्पिरिट्स के नॉन-एक्जिक्यूटिव और डायरेक्टर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 2:42 PM
नयी दिल्ली :कारोबारी जगत मे जाना पहचाना नाम विजय माल्या एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में अपनी जगह बना रहे हैं. इस बार विजय माल्या और यूनाइटेड स्पिरिट्स बोर्ड के बीच बढ़ता झगड़ा इसका कारण बना है. इस बीच विजय माल्या ने स्पष्ट कर दिया है कि वह यूनाइटेड स्पिरिट्स के नॉन-एक्जिक्यूटिव और डायरेक्टर पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा, मैं सामान्य रूप से डायरेक्टर के पद का काम करता रहूंगा.
मुझे इस पद से हटाने का अधिकार सिर्फ शेयरधारकों को है. विजय माल्या कारोबारी क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है. न सिर्फ देश में बल्कि वेदशों में भी कई कंपनियों के साथ माल्या की साझेदारी है. कुछ सालों में माल्या का कारोबार कई तरह के व्यापार में अपनी किस्मत आजमायी. लेकिन विमान सेवा शुरू करने के बाद से जैसे विजय माल्या के कारोबार पर ग्रहण लग गया. किंगफिशर एयरलाइन की शुरुआत बड़े जोर शोर के साथ शुरू हुआ लेकिन इसका अंत किंगफिशर के विमान की कबाड़ में हुई बिक्री के साथ हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.