महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार E2O की कीमत 92,000 रुपये घटाई

नयी दिल्ली : इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों पर केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन की पेश किए जाने के बाद वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘ई2ओ’ की कीमत 92,000 रुपये घटा दी है. कंपनी की इकाई महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स द्वारा विनिर्मित ई2ओ की कीमत 16 प्रतिशत घट जाएगी. पहले दिल्ली की सडकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:44 AM
an image

नयी दिल्ली : इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों पर केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन की पेश किए जाने के बाद वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘ई2ओ’ की कीमत 92,000 रुपये घटा दी है. कंपनी की इकाई महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स द्वारा विनिर्मित ई2ओ की कीमत 16 प्रतिशत घट जाएगी. पहले दिल्ली की सडकों पर आने पर इसकी कीमत 5.71 लाख रुपये थी. अब यह कार 4.79 लाख रुपये में उपलब्ध होगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (वाहन) प्रवीण शाह ने बताया, ‘हमने सभी बाजारों में ई2ओ की कीमत 16 प्रतिशत तक घटा दी है. इससे कार और अधिक किफायती एवं आकर्षक हो जाएगी.’ कंपनी ने सरकार द्वारा हाल ही में घोषित फेम स्कीम के तहत यह कीमत कटौती की है.

फेम स्कीम के तहत सरकार मोटरसाइकिलों के लिए इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों पर 29,000 रुपये तक एवं कारों के लिए 1.38 लाख रुपये तक के प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version